Bharat Express

Netflix का बड़ा फैसला, $300 मिलियन की करेगा कटौती

कंपनी ने इस साल अपने बजट में $300 मिलियन की कटौती करने का फैसला किया है. जिसमें भर्ती से संबंधित खर्च भी शामिल है

प्रतीकात्मक तस्वीर

Netflix plans for cost cutting : स्ट्रीमिंग कंपनी Netflix के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल ग्लोबल इकोनॉमी से लगातार मंदी की आहट सुनाई पड़ रही है. कंपनियां लगातार छंटनी और कटौती की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. इसी में नया नाम Netflix का जुड़ रहा है. कंपनी ने इस साल अपने बजट में $300 मिलियन की कटौती करने का फैसला किया है. जिसमें भर्ती से संबंधित खर्च भी शामिल है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की नई रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की अपनी योजना में देरी की जिसके कारण उन्हें खर्च में कटौती का फैसला लेना पड़ रहा है. जिसका मतलब यह है कि इस कदम से अपेक्षित राजस्व अब साल की दूसरी छमाही में शिफ्ट हो गया है. खर्च में कटौती के ऐलान के साथ ही कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में कर्मचारियों से अपने खर्च के प्रति सावधान रहने की अपील की है. इसके साथ ही हायरिंग फ्रीज करने की बात भी कंपनी  ने कर्मचारियों को कही है.

ये  भी पढ़ें- Byju’s के हाथ लगी बड़ी सफलता, अमेरिकी इंवेस्टमेंट फर्म Davidson Kempner करेगी $250 million का निवेश

क्यों लिया ये फैसला-

स्ट्रीमिंग कंपनी ने इस साल की शुरूआत में कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में पासवर्ड शेयरिंग पर अपनी कार्रवाई शुरू की थी. नेटफ्लिक्स ने इस साल की पहली तिमाही के दौरान अमेरिका में पेड शेयरिंग शुरू करने की योजना बनाई थी. अब कंपनी इस फीचर को 30 जून या उससे पहले पेश करेगी. इस योजना के मुताबिक हर अकाउंट को दो सदस्यों को पने  साथ जोड़ने की अनुमति होगी और हर यूजर से इसके लिए अलग अलग चार्ज लिया जाएगा.  चार्ज हर देश के हिसाब से होगा. स्टैंडर्ड शेयरिंग प्लान ($15.49 प्रति माह ) और प्रीमियम ($19.99 प्रति माह ) सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

कंपनी ने पिछले नवंबर में बेसिक विथ ऐड्स नाम से एक नया ऐड-सपोर्टेड प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6.99 डॉलर प्रति माह है. लागत कम करने के प्रयास में, नेटफ्लिक्स ने पिछले साल नौकरियों में कटौती भी की थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read