घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है
Terrorist Attack in Kashmir: शनिवार देर रात दक्षिण कश्मीर के दो स्थानों पर आतंकियों ने हमला बोला. इस हमले में भाजपा के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई है तो वहीं जयपुर के एक पर्यटक दंपती को भी गोली मार दी है, जिससे दोनों घायल हैं और दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हमले के बाद से ही सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं. दूसरी ओर सरपंच की हत्या के बाद उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: वीडियो भाजपा नेता और पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख के आवास के बाहर से है। कल शोपियां के हीरपोरा में आतंकवादियों ने ऐजाज़ अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी थी। https://t.co/kUOxfwia9w pic.twitter.com/H9f1yTRiOp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
हमले को लेकर पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हुरपोरा गांव में आतंकवादियों ने भाजपा के पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के तुरंत बाद ही उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. तो दूसरी ओर आकंतवादियों ने पहलगाम के पास येनर में जयपुर के दंपती फरहा और तबरेज पर पास से गोली मारी है, जिससे दोनों घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तो उधर गोली मारने के तुरंत बाद ही आतंकवादी भाग निकले हैं.
ये भी पढ़ें-“मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं…आपको अपना मान कर रखना है…” रायबरेली में सोनिया गांधी ने की भावुक अपील-Video
दोनों स्थानों पर चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
हालांकि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस तथा सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबल दोनों जगहों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इसी के आधार पर भी आतंकियों की शिनाख्त करने की पुलिस कोशिश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के दोनों पर्यटक येनर में एक रेस्तरां में खाना खाने आए थे. इसी दौरान आतंकियों ने उनको निशाना बनाकर गोली मार दी.
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने यन्नार में जयपुर निवासी महिला फरहा को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
(वीडियो सोर्स: स्थानीय) pic.twitter.com/OP8ERwwiIa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
-भारत एक्सप्रेस