नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (फोटो- T20 World Cup)
New York: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क पूरी तरह से तैयार हो गया है. बुधवार को आधिकारिक तौर पर 34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक और विश्व कप के एंबेसडर यूसेन बोल्ट ने किया.
न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क तैयार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वर्ल्ड कप से पहले इस मैदान का कुछ टेस्ट लेगा, जो 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होगा. अमेरिका में टूर्नामेंट के न्यूयॉर्क में आठ मैच होने हैं, जिसमें से चार डालास और चार टेक्सास में होने हैं. पहला मैच नासाउ काउंटी स्थित आइजनहावर पार्क में खेला जाएगा, जिसमें 3 जून को दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच होगा.
Star power 🤩
The Nassau County International Cricket Stadium was launched by the Men’s #T20WorldCup 2024 ambassador Usain Bolt, alongside some BIG sports personalities 👊
More images 👉 https://t.co/LoRLtegspB pic.twitter.com/ECbdiVLVQ7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 15, 2024
टूर्नामेंट से पहले होगा वॉर्मअप मैच
आइजनहावर पार्क में 1 जून को वॉर्मअप मैच भी होगा, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि यह मैच बांग्लादेश बनाम भारत के बीच होगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम न्यूयॉर्क में तीन मैच खेलेगी जिसमें 9 जून को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान का अहम मैच भी शामिल है.
जनवरी में शुरु हुआ था स्टेडियम का निर्माण
आइजनहावर पार्क प्रोजेक्ट द्वारा लिए गए प्रभावी प्रोजेक्ट में से एक था, जहां पर एक आम पार्क को स्टेडियम में बदलने की शुरुआत पांच महीने पहले जनवरी में हुई थी. एक अहम चुनौती यह थी कि फ्लोरिडा में कृत्रिम पिच तैयार की गई और इसके बाद इसको सड़क के रास्ते न्यूयॉर्क लाया गया. इसके बाद पिचों को मुख्य स्टेडियम और अभ्यास के एरिया में लगाया गया.
“A Cricket World Cup is coming to NYC’s suburbs” 📝
Here’s how the USA media covered the launch of the Nassau County International Cricket Stadium ahead of the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 👇https://t.co/89QGSXpTIk
— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 16, 2024
एडिलेड में बनाया गया है पिच
10 पिचों को मुख्य मैदान में जबकि छह पिचों को मैदान के पास में लगाया गया है. ये पिचें एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के प्रमुख और एडिलेड ओवल के प्रमुख क्यूरेटर डैमियन हॉग द्वारा तैयार की गई है. जबकि मैदान का आउटफील्ड एरिया अमेरिका की लैंडटेक ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है, जो अमेरिका में न्यूयॉर्कर यांकीस और न्यूयॉर्क मेट्स के लिए बेसबॉल में और फुटबॉल में इंटर मियामी के लिए मैदान तैयार करते आए हैं.
The stunning Nassau County International Cricket Stadium in New York 🤩
More on its completion ➡️ https://t.co/TDRdkhrvIX#T20WorldCup pic.twitter.com/eZknik6Bnx
— T20 World Cup (@T20WorldCup) May 12, 2024
मंगलवार को मीडिया इवेंट के दौरान आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, “हमने एक आम क्रिकेट ग्राउंड जो पहले पहले एक पार्क लैंड हुआ करता था. उसे एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील किया है. यहां पहला मैच खेले जाने से पहले मैदान में तमाम सुविधाओं का परीक्षण किया जाएगा.”
Looking good 🤩
The Nassau County International Cricket Stadium in New York gets closer to completion 🏏
Details ➡️ https://t.co/bSZ2Z6Zjh1 pic.twitter.com/n6yMbBw6SX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) April 2, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024, RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम आंधी-पानी की संभावना, जानिये दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.