Bharat Express

UP Nikay Chunav- 2023 Results: सीएम योगी का चला जादू, सभी 17 मेयर सीटों पर BJP का कब्जा, सपा-कांग्रेस को बड़ा झटका

UP Nikay Chunav Results: सभी सीटों पर जीत के बाद शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मनाए जाने की तैयारी की जा रही है.

yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

UP Nikay Chunav- 2023 Results: यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान एक के बाद एक लगातार रैलियां करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐसा जादू चला कि भाजपा ने मेयर के सभी 17 पदों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं पार्षद व अन्य पदों पर हुए चुनाव में भी जीत दर्ज की है. जबकि मेयर चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है. जीत के बाद प्रदेश कार्यालय में शाम को जश्न मनाए जाने की तैयारी तेज हो गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के अन्य नेताओं के शामिल होने की खबर सामने आ रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निगम की सरकार बनाकर एक बार फिर से सीएम योगी सबसे दमदार साबित हुए हैं. निकाय चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ जनसभाओं और रैलियों का असर यह रहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगम सीटों पर भाजपा जीत गई है. इस तरह, उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से सीएम योगी पर भरोसा जताया.

आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन में मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने अपनी जगह बनाई है और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है जो कि भाजपा को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही थी. ऐसे में अखिलेश का जादू न चलने से सपा खेमे में मायूसी छाई हुई है.

ये भी पढ़ें- UP Politics: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- “…अंतकाल शुरू हो गया है”

वहीं खबर सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आज शाम 5 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे.

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग की गई थी. जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी तो वहीं 11 मई तो दूसरे चरण के लिए 9 मंडल के 38 जिलों 7 नगर निगमों पर मतदान हुआ था. इसी चुनाव के परिणाम के लिए शनिवार को काउंटिंग जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read