Bharat Express

Spicejet एयरलाइन्स का ऐलान, SpiceXpress ब्रिटिश फर्म से जुटाएगी 10 करोड़ डॉलर, पढ़ें पूरी खबर

एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन स्थित SRAM & MRAM समूह  स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा.

spicejet

प्रतीकात्मक तस्वीर

Spicejet Airlines : सस्ती यात्रा टिकट के लिए मशहूर Spicejet एयरलाइन्स ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी SpiceXpress को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी SpiceXpress ब्रिटिश फर्म से 10 करोड़ डॉलर का निवेस जुटाने वाली है. एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन स्थित SRAM & MRAM समूह  स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा. बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने इन्‍वेस्‍टमेंट डील को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

दोनो कंपनियों के बीच ये कांट्रैक्ट कैरियर और एयरक्राफ्ट लीजर कार्लाइल एविएशन पार्टनर के बीच एक डेट रिस्‍ट्रक्‍चरिंग डील के बाद आता है. इस समझौते में 12,422 करोड़ रुपये के अनुमानित वैल्‍युएशन पर स्पाइसएक्सप्रेस में हिस्सेदारी खरीदी गई थी.

ये भी पढ़ें- महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर, 3 साल के निचले स्तर पर आई WPI

क्या है कंपनी का प्लान – 

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि ब्रिटिश पर्म द्वारा किया गया निवेश स्पाइसएक्सप्रेस को आगे बढ़ने और विस्तार करने और अपने ग्राहकों को ज्‍यादा बेहतर सर्विसेज देने में मदद करेगा. SRAM & MRAM ग्रुप हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड सॉल्‍यूशंस के अलावा एग्रीकल्चर और एग्री फूड प्रोडक्‍ट्स, न्‍यूरल नेटवर्क, आर्टिफशियल इंटेलिजेंस, हेज फंड मैनेजमेंट,, मीडिया और पब्लिकेशंस जैसे सेक्‍टर में भी इंटरेस्‍ट रखता है.

ये भी पढ़ें- जुलाई के महीने में मिल सकती है खुशखबरी !  सरकार फिटमेंट फैक्टर पर कर रही है विचार

आपको बता दें कि स्पाइसजेट वित्तीय संकट झेल रही है. हाल ही में उसके इनसॉलवेंसी याचिका दायर करने की बात सामने आई थी . जिसे बाद में कंपनी ने नकार दिया था. कंपनी का कहना है कि इन्‍सॉल्‍वेंसी याचिका दायर करने का उनका कोई प्लान नहीं है. इसके अलावा ग्राउंडेड 25 एयरक्राफ्ट को भी फिर से ऑपरेशनल करने पर काम शुरू हो रहा है. ऑपरेशन शुरू करने के लिए  कंपनी 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read