Bharat Express

नहीं रहे दिग्गज कारोबारी व हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा, 87 साल की उम्र में लंदन में हुआ निधन

SP Hinduja death: कारोबारी हिंदुजा परिवार देश में ट्रक बनाने के व्यापार के अलावा पावर, बैंकिंग, केमिकल्स, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जुड़ा है.

PS Hinduja

श्रीचंद परमानंद हिंदुजा

SP Hinduja death: दिग्गज कारोबारी और हिंदुजा समूह के अध्यक्ष श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का आज बुधवार को 87 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया. हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. एसपी हिंदुजा के अलावा हिंदुजा परिवार में उनके तीन भाई और हैं, जिनके नाम गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं. इसी साल 2023 में फरवरी महीने में उनकी पत्नी मधु हिंदुजा का भी निधन हो गया था.

परिवार ने दी निधन की जानकारी

उनके निधन की जानकारी देते हुए परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा समूह के अध्यक्ष श्री एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है.”

शुरु से ही व्यापार में रुझान

श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का जन्म आजादी से पूर्व कराची (पाकिस्तान) में साल 1935 में हुआ था. कारोबारी पिता के लड़के एसपी हिंदुजा का शुरुआत से ही व्यापार में रुझान था. इसी कारण मात्र 18 साल की उम्र से ही वे अपने पिता के व्यापार में उनका हाथ बटांने लगे थे. बाद में ब्रिटेन की नागरिकता लेते हुए वे वहीं लंदन में ही रहने लगे. उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम शानू और वीनू हैं.

इन ब्रांडों का मालिक है हिंदुजा परिवार

कारोबारी हिंदुजा परिवार देश में ट्रक बनाने के व्यापार के अलावा पावर, बैंकिंग, केमिकल्स, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जुड़ा है. इसके द्वारा चलाए जा रहे कंपनियों में ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड और इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. वहीं विश्व के अमीरों की सूची जारी करने वाले ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस परिवार के चारों भाइयों के पास करीब 14 बिलियन डॉलर की सामूहिक संपत्ति है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read