Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter
Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मैच के दौरान आईपीएल 2023 में अपना तीसरा शतक जमाते हुए अपनी शीर्ष फॉर्म का प्रदर्शन जारी रखा. स्टार बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपना तीसरा शतक पूरा करने के लिए केवल 17 और गेंदें लीं. इस शतक के साथ ही वो विराट कोहली, डेविड वार्नर और जोस बटलर के बाद एक ही सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए.
215 का स्ट्राइक रेट, 10 छक्के और 7 चौके
मुंबई इंडियंस ने शुभमन गिल का कैच मात्र 30 रन पर टपकाया था. इसके बाद गिल ने एमआई को कोई मौका नहीं दिया और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने 32 गेंदों में पहले अर्धशतक जमाया लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और लगातार गेंदबाजों पर अटैक किया.
1️⃣ word for this 🇸🇺🇵🇪🇷🇭🇪🇷🇴, #TitansFAM👊🏼💙 #PhariAavaDe#GTvMI | #TATAIPL 2023 | #Qualifier2 pic.twitter.com/Ij7i1w9L2B
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2023
उन्होंने अर्धशतक के बाद मात्र 17 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया. गिल ने 60 गेंदों में 129 रन की तूफानी पारी खेली. बता दें ये उनका इस सीजन में अपना तीसरा शतक पूरा किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.