मुंबई की 17 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने सातों महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वतों की चोटी पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला बनकर नया इतिहास रच दिया.
सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की संपूर्ण यात्रा
काम्या ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को 24 दिसंबर 2024 को अंटार्कटिका के माउंट विन्सन पर चढ़ाई करके हासिल किया. इसके पहले, वह माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारो, और माउंट डेनाली जैसी चुनौतियों से पार पाई थीं. उनका पर्वतारोहण का सफर शुरू हुआ जब वह सिर्फ सात साल की थीं और उन्होंने उत्तराखंड में पहली ट्रेकिंग की थी. इसके बाद, उन्होंने अपनी यात्रा को दुनिया के सबसे कठिन पर्वतों की ओर बढ़ाया.
साहस और संघर्ष की कहानी
काम्या का यह सफर केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. उनके इस साहसिक कार्य को भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सराहा गया है. उन्होंने 2021 में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार’ भी जीता था.
पिता का समर्थन और मार्गदर्शन
काम्या के इस सफर में उनके पिता, भारतीय नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन ने भी उनका साथ दिया. यह यात्रा उनके लिए सिर्फ एक चुनौती नहीं, बल्कि एक परिवारिक प्रयास भी था, जिसमें पिता और बेटी ने मिलकर कठिनाईयों को पार किया.
अब अगला लक्ष्य: एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम
काम्या अब ‘एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम’ की ओर भी कदम बढ़ा रही हैं, जिसमें उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर पहुंचने का उद्देश्य है. यह कार्य भी बेहद चुनौतीपूर्ण है और वह इसमें सफल होने का प्रयास कर रही हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.