Bharat Express

OMG! यूपी के इस जिले से आया हैरान कर देने वाला मामला, ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकली रिंच और नट-बोल्ट

Medical Miracle in Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट से ऑपरेशन के बाद रिंच और नट बोल्ट जैसी चीजें निकली.

Medical Miracle in Ambedkar Nagar

Medical Miracle in Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट से ऑपरेशन के बाद रिंच और नट बोल्ट जैसी चीजें निकली गई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. ये घटना अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. तो आइए देरी न करते हुए आपको भी बता देते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला….

पेट में हुआ था दर्द (Medical Miracle in Ambedkar Nagar)

दरअसल, यह घटना 24 जनवरी को शुरू हुई जब मरीज ने अपने परिजनों से पेट में तेज दर्द की शिकायत की. परिजन तुरंत उसे अंबेडकर नगर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ओपीडी डॉक्टर ने मरीज की जांच शुरू की. परिजनों ने बताया कि मरीज ने कुछ खा लिया था, जिसके बाद पेट में दर्द शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: OMG! सिगरेट की लत से हुआ परेशान, तो पिंजरे में लॉक कर लिया सिर, फिर जो हुआ…

डॉक्टरों ने मरीज का एक्सरे और सिटी स्कैन कराया. जिसके बाद रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए, क्योंकि मरीज के पेट में रिंच और नट बोल्ट जैसी लोहे की वस्तुएं दिखी. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला लिया. बता दें 27 जनवरी को ऑपरेशन के बाद, डॉक्टरों ने मरीज के पेट से 6 से 7 रिंच और 3 से 4 नट बोल्ट निकाले.

डॉक्टरों का बयान (Medical Miracle in Ambedkar Nagar)

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि मरीज की हालत अब ठीक है. उन्होंने बताया कि ये मामला एक साइकोलॉजिकल बीमारी से जुड़ा है, जिसे ट्राइकोबेजोअर कहा जाता है. इस बीमारी में मरीज कभी-कभी मिट्टी, प्लास्टिक, लोहे की वस्तुएं और कभी अपने शरीर के बाल भी खा लेते हैं. डॉक्टर ने बताया कि ये एक मेन्टल डिसऑर्डर है, जो मरीज को इन वस्तुओं को खाने के लिए प्रेरित करता है.

पिता को नहीं हुआ यकीन

मरीज के पिता ने बताया कि उनका बेटा कुछ दिन पहले कोलकाता से लौटा था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी. पहले वे कई प्राइवेट डॉक्टरों के पास गए, लेकिन किसी ने ठीक से समझाया नहीं. एक डॉक्टर ने बताया कि पेट में लोहे की चीजें हैं, पर उन्हें यकीन नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टरों के परामर्श (Counseling) पर मरीज को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल लाया गया, जहां टेस्ट के बाद ऑपरेशन किया गया और पेट से रिंच और नट बोल्ट निकाले गए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read