
जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ और चौंकाने वाले मामले में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरारा गांव की 14 वर्षीय लड़की के पेट और आंतों से दुनिया का सबसे लंबा ट्राइकोबेजार, बालों का एक ठोस ढेर सफलतापूर्वक निकाला.
रिपोर्ट के अनुसार, 210 सेंटीमीटर का यह बालों का गोला उसके पाचन तंत्र में गहराई तक फंसा हुआ पाया गया. यह उसके पेट से होकर छोटी आंत में उलझ गया था, जिससे सर्जरी की प्रक्रिया विशेष रूप से जटिल हो गई थी.
सबसे लंबे ट्राइकोबेज़ार का मौजूदा विश्व रिकॉर्ड 180 सेमी का था. यह मामला उससे बहुत आगे निकल गया है और अस्पताल आधिकारिक मान्यता के लिए इस मामले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जमा करने की योजना बना रहा है.
मंगलवार को किया गया ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला. बालों के आकार और विस्तार के कारण चुनौतियों के बावजूद, सर्जिकल टीम इसे पूरी तरह से एक ही टुकड़े में निकालने में कामयाब रही. सर्जरी के दौरान बालों के गुच्छे को तोड़ने से जोखिम बढ़ जाता और प्रक्रिया लंबी हो जाती, लेकिन सावधानी से की गई सफाई से सफल परिणाम सामने आए.
लड़कि पिका नाम की बीमारी से पीड़ित है
एसएमएस अस्पताल के सर्जन डॉ. जीवन कांकरिया के अनुसार, लड़की पिका नामक मनोवैज्ञानिक बीमारी से पीड़ित है, जो किसी को गैर-खाद्य पदार्थ खाने के लिए प्रेरित करती है. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी ये हालत कक्षा 6 में शुरू हुई, जब उसने साथियों से प्रभावित होकर स्कूल में चाक खाना शुरू किया.
समय के साथ उसकी मजबूरी अपने बाल, चाक, धागा, मिट्टी, लकड़ी के टुकड़े निगल जाती थी या खा लेती थी. यह आदत उसने दूसरों को देखकर सीखी थी. चिकित्सकीय रूप से इस मनोवैज्ञानिक स्थिति को पिका कहा जाता है. जिसमें व्यक्ति गैर-खाद्य पदार्थों का सेवन करता है.
लड़की को सवाई मान सिंह अस्पताल लाए जाने से पहले, उसे एक महीने से अधिक समय से पेट में काफी दर्द और उल्टी हो रही थी. उसकी जांच की गई और उसके बाद डॉक्टरों ने उसके पेट में पेट से लेकर नाभि और पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से तक फैला एक सख्त द्रव्यमान पाया.
ये भी पढ़ें: कुतुब मीनार के 1,600 साल पुराने लोहे के पिलर में आज तक जंग क्यों नहीं लगा? वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.