सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
France Viral News: दुनिया भर से तमाम तरह की अजीब खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार इनको सुनकर यकीन ही नहीं होता. इसी तरह फ्रांस के एक कानून को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले कभी सुना हो. दरअसल यहां की सरकार ने मुर्गों को चिल्लाने का अधिकार दे दिया है. इससे अब मुर्गों के चिल्लाने से किसी को दिक्कत होती है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के गांव व शहरों में लोग मुर्गों के चिल्लाने से तंग होकर या फिर उनकी गंध से परेशान होकर शिकायत कर देते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे. इस मामले में पड़ोसी आपस में विवाद भी पैदा कर देते थे जिसकी वजह से स्थानीय पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. तो वहीं इस मामले में लोग किसानों के खिलाफ अपमानजनक मुकदमे तक दायर कर देते थे. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए ही फ्रांस की सरकार ने ये कदम उठाया है और अब मुर्गों के चिल्लाने से अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वे पुलिस में मुर्गे के मालिक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-ब्रिटेन में अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं करा रहे हैं लोग! चौंका देने वाली वजह आई सामने
किसानों को मिली बड़ी राहत
बीएफएम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान समय में देश में करीब 500 किसान अपने खेतों से निकलने वाले शोर या गंध के मुद्दे पर पड़ोसियों के मुकदमों को झेल रहे है. फिलहाल इस कानून के देश में लागू होने के बाद अब कोई भी जानवरों और कृषि उपकरणों की आवाज, गंदगी और बदबू जैसी चीजों को लेकर शिकायत दर्ज नहीं करा सकेगा. बता दें कि ये कानून फ्रांस में पिछले साल यानी दिसम्बर 2023 में लागू हो चुका है.
इन्होंने किया कानून का समर्थन
ये कानून दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस कानून का फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन ने समर्थन किया है और ये नया कानून सीनेट तक पहुंच गया. कानून मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि ‘ये कानून किसानों के खिलाफ आने वाले कानूनी मामलों को खत्म करेगा, वे सिर्फ अपना काम करते हैं ताकि हम खाना खा सकें. ये कॉमन सेंस की बात है.’
-भारत एक्सप्रेस