पिद्दी सा बैग, मगर कीमत इतनी ज्यादा
Hermes Purse: दुनिया में जितनी भी चीजें बनती है उनके लिए एक टारगेट ऑडियंस होता है. मतलब ये कि वो लोग जो उन सामान को असल में खरीदने वाले हैं. कुछ सामान सिर्फ बेहद अमीर लोगों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि अगर कोई आम आदमी उस चीज को खरीदने के बारे में सोचेगा भी तो सब कुछ गिरवी रखने के बाद भी वो उतना नहीं कमा पाएगा.
ऐसी ही एक चीज है जिसे खरीदने जाए तो उसे सब कुछ गिरवी रखना पड़ेगा. हम बात कर रहे हैं छोटे से बैग की. आजकल इस बैग की काफी चर्चा है. ये पिद्दी सा बैग दिखने में भले ही छोटा हो पर ये हीरे और सोने से बना है. इस वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अगर कोई आम आदमी इसे खरीदने के बारे में सोचेगा तो उसे बेचने की नौबत आ जाएगी.
हर्मीज कंपनी का है ये छोटा बैग
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पिद्दी से बैग का वीडियो देखने को मिल रहा है. ये बैग हर्मीज कंपनी का है जो एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड है और चमड़े से बने सामानों को बनाने के लिए मशहूर है. इस कंपनी द्वारा बनाए गए इस बैग का नाम Hermes Kellymorphose बैग जो अमेरिकी एक्ट्रेस और प्रिसेंस ग्रेस केली को समर्पित है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:Sinking Zone: लगातार धंसता जा रहा है धरती का ये हिस्सा…जान बचाकर भाग रहे हैं लोग! दुनिया भर में बढ़ी चिंता
हीरे-सोने से बना बैग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैग का साइज कितना छोटा है. पर वो जिन चीजों से बना है, वो काफी महंगा हैं. जैसे ये बैग व्हाइट गोल्ड और हीरे से बना है. ऊपर की ओर हीरे और गोल्ड कोटिंग नजर आ रही है. चलिए अब आपको इस बैग की कीमत के बारे में बता देते हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, इस बैग की कीमत 65,01,800 AED का है यानी भारतीय मुद्रा में इसकी कुल कीमत है 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा. अब अगर इतना छोटा सा बैग इतना कीमती होगा, तो आपको इसे खरीदने में अपना घर ही बेचना पड़ जाएगा.
वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में एक इंस्टाग्राम अकाउंट प्रेस्टीज पैलेस ने इस पर्स का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से ये पर्स सुर्खियों में आ गया, लेकिन आम यूजर्स इस छुटकू से पर्स को पैसों की बर्बादी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इतनी कीमत में मैं एक घर खरीद सकता हूं.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘मुझे हर्मीज पसंद है लेकिन ये तो बहुत ज्यादा हो गया.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये बच्चों का खिलौना नजर आ रहा है.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.