Bharat Express

जहां कोबरा सांप के मांस को बड़े चाव से खाते हैं लोग, सड़कों पर बिकता है जैसे ताजे फल और सब्जियां!

भारत में मांसाहार या नॉन-वेज खाने में आमतौर पर चिकन, मटन और सीफूड जैसी चीजें खाई जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग कोबरा जैसे जहरीले सांप का मांस भी खाते हैं?

Cobra Snake Meat in Indonesia

कल्पना कीजिए, एक जिंदा कोबरा सांप आपके सामने है. उसकी फुफकार सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं, लेकिन अचानक कोई उसे उठाकर काटना शुरू कर दे और उसे खाने के लिए तैयार कर दे. कैसा लगेगा अगर इस जहरीले सांप को स्वादिष्ट पकौड़ों और फ्राई में बदल दिया जाए? यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि ऐसा सच में होता है. जहां सांप का जहर जानलेवा हो सकता है, वहीं इसका मांस लोगों के लिए एक डिश बन जाता है. सोचिए, ये कहां और कैसे होता होगा?

भारत में मांसाहार या नॉन-वेज खाने में आमतौर पर चिकन, मटन और सीफूड जैसी चीजें खाई जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग कोबरा जैसे जहरीले सांप का मांस भी खाते हैं? जी हां, इंडोनेशिया में कोबरा का मांस बड़े चाव से खाया जाता है. यहां इसे फ्राई करके या पकौड़े के रूप में परोसा जाता है. यह बात जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही दिलचस्प भी.

औषधीय गुण के लिए मशहूर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि एक फूड ट्रैवलर इंडोनेशिया की एक स्टॉल पर पहुंचता है. वहां कोबरा के मांस की कई वैराइटी उपलब्ध हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति बड़े से पिंजरे से जिंदा कोबरा निकालता है और उसे काटने के बाद पकाने की प्रक्रिया शुरू करता है. यह दृश्य देखकर कोई भी हैरान और डर भी सकता है.

इंडोनेशिया अपनी अनोखी संस्कृति और व्यंजनों के लिए जाना जाता है. कोबरा का मांस भी यहां के पारंपरिक खाने का हिस्सा है. लोकल लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कोबरा के मांस में औषधीय गुण होते हैं. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज करने में मदद करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akash Chaudhary (@kaash_chaudhary)

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इसे कई मिलियन लोग देख चुके हैं और 17.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार हैं.

एक यूजर ने लिखा, “कमजोर दिल होने के बावजूद पूरा वीडियो देख लिया.”
दूसरे ने मजाक में लिखा, “एक दिन इन्हें दाल-चावल खिलाना पड़ेगा.”
एक और ने कहा, “ये लोग शिव जी की तीसरी आंख खोलने पर ही मानेंगे.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read