महिला ने मृत पिता के शरीर को सालों तक घर में छिपाए रखा
Woman Hides Father Corpse: कभी-कभी कुछ ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आ जाते हैं जो न सिर्फ हैरान कर देते हैं बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. आजकल ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है. दरअसल, ताइवान में एक महिला ने अपने मरे हुए पिता के शरीर को सालों तक अपने घर में छिपाकर रखने का आरोप लगा है. दावा किया जा रहा है कि उसके पिता की उम्र 100 साल हो चुकी थी. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो महिला द्वारा ऐसा करने के पीछे की असली वजह पता चली जिसके बारे में जानकर पुलिस के होश उड़ गए.
मृत पिता के शरीर को सालों तक घर में छिपाए रखा
दरअसल, ये मामला ताइवान के दक्षिणी शहर काऊशुंग का है. जहां महिला कथित तौर पर 50 साल से भी अधिक समय से अपने पिता के साथ रह रही थी. उसकी मां की मौत उसके पिता की मौत से बहुत पहले ही हो गई थी. ऐसे में वह सिर्फ अपने पिता के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि महिला ने पिता की पेंशन का लाभ उठाएं रहने के लिए उनके शरीर को दफनाया नहीं था, बल्कि घर के अंदर ही सालों तक छुपाए रखा था.
पुलिस ने महिला से की पूछताछ
पिछले साल नवंबर में पहली बार पुलिस को महिला पर तब शक हुआ था जब उसपर 1,800 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, क्योंकि उसने अपने घर के अंदर स्वास्थ्य अधिकारियों को डेंगू से रोकथाम के लिए केमिकल्स का छिड़काव करने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों को उसपर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. फिर पुलिस अधिकारियों ने महिला से मुलाकात की और उससे उसके बुजुर्ग पिता के बारे में पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:Ajab-Gajab: 16 साल से बिना कुछ खाएं पिए जिंदा है ये महिला, किया ऐसा दावा कि डॉक्टर भी हुए हैरान
पुलिस को सुनाई झूठी कहानियां
दावा किया जा रहा है कि वह शुरुआत में एक नर्सिंग होम में थे, लेकिन बाद में जब पुलिस ने दबाव डाला तो उसने अपनी कई झूठी कहानियां सुनाना शुरू कर दी. इस बार उसने कहा कि उसका भाई उन्हें मेनलैंड लेकर गया था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला के भाई को तो मरे हुए 50 साल हो गए थे और साथ ही इसका भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला कि महिला के पिता ने ताइवान छोड़ दिया हो. इसके बाद पुलिस ने फिर से उससे पूछताछ की तो उसने एक और कहानी सुना दी. उसने कहा कि उसके पिता की मौत मेनलैंड में ही हो गई थी लेकिन वह उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाई थी.
घर में मिली बुजुर्ग व्यक्ति की हड्डियां
हालांकि पुलिस को महिला की इस कहानी पर भरोसा नहीं हुए और उन्होंने उसके घर की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उन्हें एक काले रंग का प्लास्टिक बैग मिला जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की हड्डियां थी. इससे पता चलता है कि वो व्यक्ति कुछ समय पहले ही मर चुका था. हालांकि बाद में हड्डियों की फॉरेंसिक जांच करवाई गई जिसमें खुलासा हुआ कि बुजुर्ग को मरे हुए एक या दो साल तो हो ही गए होंगे क्योंकि किसी शरीर को कंकाल बनने में आमतौर पर एक से दो साल लगते हैं.
इस वजह से महिला ने किया था ऐसा
बता दें कि महिला के पिता एक सैन्य अधिकारी थे और 20 से अधिक साल तक सेवा में थे. ऐसे में उन्हें उनकी रैंक और सर्विस हिस्ट्री के अनुसार मासिक पेंशन मिलती थी. दावा किया जा रहा है कि इसी पेंशन को पाने के लिए महिला ने साजिश रची थी और अपने पिता की लाश को सालों तक घर में छिपाए रखा था. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने के लिए बुजुर्ग शख्स की मौत के कारणों की जांच कर रही है कि क्या महिला ने अपने पिता के शव को छिपाने के अलावा भी और कोई अपराध किया है या नहीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.