Bharat Express DD Free Dish

Baghpat News: प्रेमी संग होटल में थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंचा पति तो 12 फीट की ऊंची छत से लगा दी छलांग, वीडियो हुआ वायरल

Baghpat News: महिला अपने प्रेमी के साथ बागपत के इस होटल में रुकी थी. जिसकी भनक पति को लग गई. जिसके बाद पति वहां पुलिस के साथ पहुंच गया. महिला ने पति और पुलिस को साथ देखा, तो पकड़े जाने के डर से करीब 12 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी

woman jumps from roof

woman jumps from roof

Baghpat News: बागपत के बड़ौत से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे ये क्या ड्रामा है भाई? दरअसल, यहां एक महिला अपने प्रेमी संग होटल में ठहरी हुई थी, लेकिन जैसे ही पति पुलिस लेकर वहां पहुंचा, मोहब्बत की यह फिल्म थ्रिलर में बदल गई. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

छत से कूदी और हो गई फरार

हुआ यूं कि महिला अपने प्रेमी के साथ बागपत के इस होटल में रुकी थी. जिसकी भनक पति को लग गई. जिसके बाद पति वहां पुलिस के साथ पहुंच गया. महिला ने पति और पुलिस को साथ देखा, तो पकड़े जाने के डर से करीब 12 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी और चुपचाप वहां से रफूचक्कर हो गई. फिल्मी अंदाज में की गई इस एग्जिट को देख क्षेत्रवासी हैरान रह गए.

ससुराल वाले ने बनाया वीडियो

सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इस पूरी घटना का लाइव टेलीकास्ट भी हो गया, क्योंकि मौके पर मौजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. महिला को छत से छलांग लगाते हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Unnao Father Killed Children: उन्नाव में बाप बना हैवान, कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर दोनों बच्चों को मारा, पुलिस से बचने के लिए पत्नी पर लगा दिया हत्या का आरोप

पति को पहले से थी भनक

बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. पति को किसी तरह से खबर लगी कि बीवी प्रेमी के साथ होटल में है. फिर क्या था, उसने डायल 112 पर कॉल लगाया और पुलिस टीम को लेकर सीधे होटल पहुंच गया.

पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान

इस वायरल कांड पर अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन जो मामला पहले से ही कोर्ट-कचहरी तक पहुंचा हुआ था, उसमें अब ये नया एंगल भी जुड़ गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read