
Unnao father killed children
Unnao Father Killed Children: यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बाप, अपने दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और हत्या का आरोप अपनी पत्नी पर लगा दिया. हालांकि जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतक बच्चों की पहचान ऋतिक (6 माह) और सोनाक्षी (3 साल) के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव के रहने वाले रोहित रैदास ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी नेहा ने उसके दोनों बच्चों ऋतिक (6 माह) और सोनाक्षी (3 साल) को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने जब इस मामले में पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
आखिर पति-पत्नी में क्यों थी अनबन?
रोहित रैदास ने 2021 में पश्चिमटोला निवासी नेहा से लव मैरिज किया था. समय के साथ रोहित को शराब की लत लग गई, जिसके चलते उसकी, पत्नी नेहा से विवाद होने लगा. पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी नेहा, रोहित को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ फर्रुखाबाद में रहने लगी. जिसके बाद रोहित ने इसकी शिकायत पुलिस में की लेकिन नेहा ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नेहा अपने मायके में रहने लगी.
अब क्या हुआ?
रोहित पत्नी नेहा से बार-बार माफी मांगता रहा और नेहा के परिजनों से भी गुहार लगाता रहा. जिसके बाद उसके ससुरालियों ने नेहा को समझाकर फिर नेहा को रोहित के साथ रहने भेज दिया. रोहित कुछ दिन तो सही रहा लेकिन उसकी आदतें फिर वैसी ही हो गईं. वह जितना कमाता उतना शराब में उड़ा देता, जिसकी वजह से उसका और नेहा का लगातार विवाद होता रहा. घटना वाले दिन भी आरोपी रोहित शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद पत्नी ने भी पति को पीटा और मायके चली गई. पत्नी के जाने के बाद आरोपी ने दोनों बच्चों को जहर देकर मार दिया और इल्जाम पत्नी पर लगा दिया.
कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर दिया हत्या को अंजाम
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला पुरा खुल गया. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी अपनी पत्नी को फंसाने के लिए ही दोनों बच्चों की हत्या कर दी और हत्या का आरोप अपनी पत्नी पर लगा दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीज भंडार की दुकान से कीटनाशक दवा खरीदी और कोल्डड्रिंक में मिलाकर बच्चों को पिला दिया. जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.