Bharat Express

मायावती को INDIA में लाने पर बिफरे अखिलेश और जयंत, अगर BSP आई तो UP में क्या होगा गठबंधन का भविष्य?

India Alliance Meeting में मायावती को भी विपक्षी महागठबंधन में लाने पर चर्चा हुई है, लेकिन इस पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शख्त रिएक्शन दिया है.

India Alliance Meeting: 19 दिसंबर 2023 को विपक्षी महागठबंधन की मीटिंग हुई थी, जिसमें सीट शेयरिंग से लेकर पीएम फेस पर चर्चा हुई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसका सपोर्ट दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी किया है. इस दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई. ममता ने मांग की है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें. इन सबसे इतर कांग्रेस यूपी को लेकर ज्यादा संजीदा है और यह चर्चा भी हुई कि इंडिया गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी और आरएलडी तो है ही, लेकिन पार्टी बीएसपी को भी गठबंधन में शामिल करना चाहते है. इसी मामले में गठबंधन मुसीबत में घिरता नजर आ रहा है.

जानकारी के मुताबिक जब इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान मायावती पर चर्चा हुई तो समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस पर सवाल खड़े कर दिए. अखिलेश यादव ने तो इस मामले में कांग्रेस को अपना रुख साफ करना पड़ेगा, जिसके बाद सपा अपना स्टैंड बता पाएगा. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में बात करते हुए अखिलेश यादव काफी तल्ख थे. खबरें यह भी है कि मायावती के गठबंधन में आने का विरोध केवल अखिलेश यादव ने ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने भी किया है. उन्होंने तो यह तक कह दिया है कि वे गठबंधन ही छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें-  Rampur News: अब कोर्ट में पेश होने के अलावा जया प्रदा के पास नहीं बचा कोई विकल्प… अदालत ने की सख्त टिप्पणी

जयंत ने दे दी सीधी चुनौती

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे थे. तब मायावती की पार्टी ने इस गठबंधन में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को तवज्जो नहीं दी थी, बाद में अखिलेश यादव ने अपने कोटे से आरएलडी को सीट दी थी. वह टीस जयंत के दिल में थी और उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक में मौके पर चौका मारते हुए पुराना हिसाब-किताब बराबर कर लिया.

अखिलेश यादव ने जब इंडिया गठबंधन में मायावती की एंट्री रोकने के लिए पहल की तो जयंत चौधरी भी आ गए. जयंत चौधरी ने दो टूक कह दिया कि अगर मायावती को लाने की कोशिश हुई तो उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएगी. अखिलेश यादव ने भी ये कह दिया था कि मायावती की पार्टी गठबंधन में शामिल हुई तो सपा एक हफ्ते में अपनी राहें अलग कर लेगी.

यह भी पढ़ें-भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने संजय सिंह उर्फ ‘बबलू’, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हैं करीबी

आखिर यूपी में क्या होगा इंडिया गठबंधन का भविष्य

अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग में मायावती को लेकर बवाल कर लिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि क्या गठबंधन का कोई साथी दल बसपा से बात कर रहा है और अगर कोई साथी दल बसपा से बात कर रहा है तो सपा इस गठबंधन से अलग हो सकती है. अखिलेश की इस बात के जवाब में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ऐसी कोई गंभीर कोशिश हमारी तरफ से नहीं हो रही है. मौके की नजाकत को भांपते हुए जयंत चौधरी ने भी बसपा को लेकर अपनी लाइन खींच दी है, ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर इंडिया गठबंधन का भविष्य यूपी में क्या है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read