Bharat Express

अरुणाचल प्रदेश में फौज का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश,रेस्क्यू टीमें रवाना

अरुणाचल प्रदेश मेें सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल प्रदेश में आज भारतीय सेना का एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. ये हादसा सुबह 10.43 बजे हुआ. यह एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर था. तलाशी अभियान जारी है.ये हेलीकॉप्टर हादसा अरुणाचल प्रदेश के सिसिंग गांव के पास हुआ.

समाचार एजेंसी ANI ने सेना के हवाले से लिखा है कि दुर्घटनास्थल तक जाने के लिए सड़क का कोई रास्ता नहीं है. सेना की ओर से कहा गया है कि दुर्घटनास्थल पर एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर यह घटना ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ के साथ घटी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सेना से जुड़े दो जवान मौजूद थे. ये हेलिकॉप्टर राज्य के बाहर से आ रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. अरुणाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसी महीने 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था.

अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ साल में हेलिकॉप्टर हादसों इजाफा हुआ है. एक जानकारी के मुताबिक 2010 से लेकर अब तक अरुणाचल प्रदेश में हुए करीब 6 हेलिकॉप्टर हादसों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read