राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अकोला में में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, विदर्भ में किसानों को सुरक्षित करने की जरूरत है. किसान को केंद्र में लाना पड़ेगा. सरकार उसकी रक्षा करे. हर गरीब को साल में 72000 हजार रुपए दिया जाए.’ राहुल गांधी ने दोहराया कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. वहीं उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को भारत जोड़ो यात्रा रोकने की चुनौती दी. दरअसलस, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.