श्रद्धा मर्डर केस में ड्रग्स का एक नया एंगल सामने आ गया है. इस मामले में गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार वसई निवासी ड्रैग पैडलर फैजल और आफताब पूनावाला के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है . पुलिस को शक है कि फैसल ने आफताब को ड्रग्स सप्लाई किया है .पुलिस सूत्रों के अनुसार , आफताब ने दिल्ली पुलिस की जांच में ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार किया है . गुजरात ने गिरफ्तार वासिफ और फैसल के बीच मे ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई है . गौरतलब है कि गुजरात पुलिस ने एक छापे के दौरान सूरत में साढ़े तीन करोड़ रुपये की , ड्रग्स बरामद की थी . पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किए हैं . फर्नीचर बेचकर जुटाए ₹ 50 हजार : आफताब हत्या के बाद वसई आया था . यहां पर उसने फर्नीचर बेचकर 50 हजार रुपये जुटाए थे . पुलिस इस जांच में लगी है कि ये 50 हजार रुपये कहां खर्च किया है .