दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासत काफी गरमा गई है. सीबीआई (CBI) आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश कर दो हफ्ते की रिमांड मांग सकती है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सिसोदिया से पूछताछ और गिरफ्तारी का विरोध किया है. आज सोमवार (27 फरवरी) को आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं दिल्ली में आप समर्थक और कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. अभी तक आप पार्टी के सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय समेत 50 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.