लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि नदी के कटाव के चलते बंगाल में सबकुछ तबाह हो जाता है. इस स्कीम के चलते सरकार ने बंगाल को कितना पैसा देने की योजना बनाई है. इसपर जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा भारत सरकार ने नदियों के कटाव को रोकने के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उनमें पिछले सालों में राज्यों को 1282 करोड़ रुपए की सहायता दी है. पिछले 5 सालों में सरकार ने गंभीरता से काम किया है. बंगाल भी आवेदन करता है तो उसपर विचार किया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.