अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार ने फिर से महिलाओं के अधिकारों का हनन किया है. तालिबानी सरकार ने एक लेटर जारी करके सभी एनजीओ को यह निर्देश दिया है कि वह महिलाओं से काम न करवाएं. एनजीओ उन्हें काम पर आने की अनुमति न दें. राउटर ने यह यह खबर प्रकाशित है. देश के इकोनोमी मिनिस्टर के लेटर में यह आदेश जारी किया गया है. लेटर में लिखा है अगल आदेश तक किसी भी महिला को काम पर जाने की अनुमति नहीं है.
अफगानिस्तान: तालिबानी सरकार ने फिर से महिलाओं के अधिकारों का किया हनन, लेटर जारी कर सभी एनजीओ को निर्देश दिया
December 26, 2022 2:48 pm