अखिलेश यादव ने कहा- BJP घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा कि आज आरक्षण विरोधी बीजेपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज बीजेपी ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल बीजेपी बाबा साहब द्वारा दिए गए दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछड़ों और दलितों से सपा का साथ देने की अपील है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.