टेक्सास समेत अमेरिका के कई शहरों में लगे ‘मुस्लिम लव जीसस’ के होर्डिंग्स – टेक्सास समेत अमेरिका के विभिन्न शहरों में इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इस तरह का एक बोर्ड ह्यूस्टन के एक व्यस्त राजमार्ग पर देखा जा सकता है, जो हजारों चालकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस बोर्ड पर मुस्लिम्स लव जीसस (मुसलमान यीशु से प्रेम करते हैं) के संदेश के नीचे लिखा है- एक ईश्वर और उसकी पैगंबरी का संदेश. इलिनोइस स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र गेनपीस शिकागो, डलास और मध्य न्यू जर्सी समेत पूरे अमेरिका में धर्मों की साझा जड़ों को उजागर करने और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए इसी तरह के होर्डिंग लगा रहा है. –
Muslims love Jesus pic.twitter.com/w4MC3bnpO9
— Eddie (@TheDeenShow) January 18, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.