पंजाब के अमृतसर में नशा करने से रोकने की सजा एक युवक ने अपने मौसा को दी. चाकू लेकर वह अपने मौसा के घर पहुंच गया और दरवाजा खोलते ही उस पर चाकू के वार कर दिए. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. उसका कसूर इतना था कि वह बार-बार आरोपी को नशा करने से रोकता था. यह घटना अमृतसर के रईया में फेरूमन रोड मिलन पैलेस के पास की है. मृतक की पहचान नरिंदर सिंह के रूप में हुई है. वहीं कातिल की पहचान उसी की साली के बेटे गगढ़बाना निवासी गुरबिंदर सिंह गोपी के रूप में हुई है. गोपी काफी समय से नशे का आदी था. नरिंदर सिंह उसे बार-बार नशा करने से रोकता था और समझाता था. गुस्से में गोपी ने उसी का कत्ल कर दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.