आंध्र प्रदेशः पांच किशोरों की नदी में डूबने से मौत – आंध्र प्रदेश में यानामालाकुदुरु के पास कृष्णा नदी में नहाने के दौरान तेज लहर में बहने से पांच किशोरों की मौत हो गई. पुलिस ने आज शनिवार को बताया कि तीन शव आज बरामद कर लिए गए, जबकि दो शवों को शुक्रवार को नदी से निकाल लिया गया था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि एक लड़का नदी में डूबता दिखा और चार अन्य उसे बचाने के लिए नदी में गए थे. तदेपल्ली पुलिस निरीक्षक सेशगिरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.