आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में एक ट्रेन के पैंट्री कार में आग लग गई, तुरंत आग को काबू कर लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया. अहमदाबाद से चेन्नई की तरफ जा रही नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री कार में आज सुबह गुडूर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले, आग लग गई थी. रेलवे पीआरओ के अनुसार स्टाफ के अलर्ट होने की वजह से गुडूर स्टेशन में फायर इंजन को तुरंत सूचित कर दिया गया. स्टेशन में ही आग को करीब 6 मिनट में काबू कर लिया गया. किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुआ.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.