Bharat Express

BBC Documentary: केरल और हैदराबाद में भी स्क्रीनिंग की तैयारी

BBC डॉक्यूमेंट्री पर थम नहीं रहा है बवाल! अब केरल और हैदराबाद में भी स्क्रीनिंग की तैयारी – डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध के विरोध में हैदराबाद और केरल के छात्र स्क्रीनिंग का प्लान बना रहे हैं. TISS के छात्र बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फोरम के एक छात्र ग्रुप ने शनिवार को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की योजना बनाई है. छात्रों ने कहा कि यह एक विरोध है. TISS के अधिकारी ने कहा कि स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. प्रगतिशील छात्र मंच ने कहा कि जेएनयू के छात्रों की एकजुटता और केंद्र सरकार की सत्तावादी और सांप्रदायिक सेंसरशिप के खिलाफ पीएसएफ सभी टीआईएसएस छात्रों को 28 जनवरी को डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए आमंत्रित करता है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read