विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व उपाध्यक्ष पीवीएस शर्मा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पीवीएस शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर पार्टी में अपनी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है. कुछ ही दिनों पहले उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच का भी सामना करना पड़ा था. बता दें कि लगभग 15 साल पहले आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर रहे पीवीएस शर्मा नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.