महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा केस में जेल में बंद गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को घर में नजरबंद रखने के अनुरोध को मंजूर कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को एक महीने के लिए हाउस अरेस्ट करने का फैसला सुनाते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि 70 साल के नवलखा को घर में नजरबंद करने के आदेश को 48 घंटे के अंदर अमल में लाया जाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.