Bharat Express

Land for Job Scam: दिल्ली में ED के सामने पेश हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जानिए क्या रही हलचल

मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) और RJD नेता तेजस्वी यादव को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना पड़ा. घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की.

Tejaswi Yadav

बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फोटो PTI)

BIHAR: जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land for Job Scam) मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ( Deputy CM) तेजस्वी यादव को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना पड़ा. घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे थे.

गौरतलब है कि पिछले माह तेजस्वी से सीबीआई (CBI) ने भी पूछताछ की थी. बहरहाल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत एक अलग मामला दर्ज किया है और इस मामले में तेजस्वी यादव के बयान दर्ज किए जाएंगे.

तेजस्वी यादव की बहन एवं सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी, उसी दिन तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे. दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की. सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की, जबकि ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की है.

READ THIS- बिहार में नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाकाम रही है: ओवैसी

दरअसल, यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है.

  • इनपुट- भाषा


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read