Bharat Express

भारत के निवेश से अमेरिका में रोजगार के नए अवसर, Eric Garcetti ने भारत की अहम भूमिका को सराहा

SelectUSA इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में जो मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, वह भारत-अमेरिका संबंधों को एक नए आयाम तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Eric Garcetti, employment opportunities, Indian investment,

एरिक गार्सेटी

अमेरिका में भारतीय कंपनियों ने पिछले साल USD 3.4 बिलियन के निवेश और सौदे किए हैं. यह जानकारी अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी. वह US-India Business Council (USIBC) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “भारतीय निवेश से अमेरिका में नौकरियां पैदा हो रही हैं, जो दोनों देशों के लिए एक सकारात्मक पहल है.”

SelectUSA समिट में भारत की मजबूत भागीदारी

गार्सेटी ने SelectUSA इन्वेस्टमेंट समिट में भारत की भागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “भारत लगातार दूसरे साल इस सम्मेलन में सबसे ज्यादा प्रतिनिधियों वाला देश रहा. इस साल भारत ने इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी दर्ज की. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में USD 3.4 बिलियन के सौदे किए.”

अमेरिका में विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय निवेश

गार्सेटी ने बताया कि भारतीय कंपनियों ने अमेरिका के कई क्षेत्रों में निवेश किया है. इसमें टेक्सास में स्टील, नॉर्थ कैरोलिना में इलेक्ट्रोलाइजर्स, ओहियो में बंद पड़े स्टील प्लांट और मिनेसोटा में खदानों का निवेश शामिल है. इसके अलावा, न्यू जर्सी में बायोटेक, कैलिफोर्निया में एग्रीकल्चर और एआई व क्वांटम जैसी उच्च तकनीकी इनोवेशन में भी निवेश किया गया.

व्यापार में सुधार और विवादों का समाधान

गार्सेटी ने दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं के समाधान को एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, “खाद्य और पेय पदार्थों से लेकर सोलर एनर्जी तक, हमने कई व्यापारिक विवादों को हल किया. भारतीय धातु अब अमेरिका में ज्यादा आसानी से आ सकती हैं. साथ ही, अमेरिका से बादाम, अखरोट, सेब और मसूर जैसे कृषि उत्पाद भारत में बड़ी मात्रा में आने लगे हैं.”

व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की अपील

गार्सेटी ने व्यापार को और अधिक न्यायसंगत और संतुलित बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “हमें मिलकर व्यापार बढ़ाना होगा, टैरिफ कम करना होगा और दोनों देशों की कंपनियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिभा विकसित करनी होगी.”

नए आयाम पर पहुंच रहे हैं भारत-अमेरिका संबंध

SelectUSA इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में जो मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, वह भारत-अमेरिका संबंधों को एक नए आयाम तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गार्सेटी ने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read