RBI ने कहा महंगाई दर 6 % के नीचे आने से मॉनिटरी पॉलिसी ने पहला माइलस्टोन किया हासिल – आरबीआई ने बीते पांच मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठकों में महंगाई पर नकेल कसने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया जिसका नतीजा है कि खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2022 के 7.79 फीसदी से नीचे घटकर दिसंबर 2022 में 5.72 फीसदी पर आ चुकी है. महंगाई दर में कमी से आरबीआई अब राहत की सांस ले रहा है. आरबीआई ने अपने मंथली बुलेटिन में कहा है कि खुदरा महंगाई दर के 6 फीसदी से नीचे आने के बाद मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने अपना पहला माइलस्टोन यानि मंजिल हासिल कर लिया है. आरबीआई ने जनवरी 2023 के लिए जारी किए गए बुलेटिन में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मैक्रोइकोनॉमिक स्टैबिलिटी में सुधार हुआ है. महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के भीतर आ चुका है साथ ही आंकड़े बता रहे हैं कि चालू खाते का घाटा कम हो सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.