Bharat Express

BSF ने बॉर्डर से पकड़े 30 लाख के बाल, तस्करी में बांग्लादेश से लेकर चीन तक के तार

मेघालय में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 193 बटालियन के बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने जिन्हें मेघालय में तैनात किया गया है, उन्होंने रविवार को 300 किलो मानव बाल (ह्यूमन हेयर) जब्त किए हैं. यह बाल इंटरनेशनल मार्केट में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे. मामले से जुड़े अधिकारियों ने इस की जानकारी दी है. बीएसएफ के जवानों ने यह मानव बाल इतनी बड़ी मात्रा में बांग्लादेश बॉर्डर से जब्त किए गए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मानव बालों की इस खेप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 30 लाख रुपये है. इस बालों की खेप को शिलोंग से सीमावर्ती दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स गांव जामाद्वार ले जाया जा रहा था. इन बालों को नदी वाले क्षेत्रों से ले जाते हुए बांग्लादेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर जो कि मेघालय सेक्टर में है वह अमुमन सामान की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

    Tags:

Also Read