तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने का मामला, मामले गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई के लिए तैयार है. मनीष कश्यप के वकील ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग किया था. मनीष कश्यप ने विभिन्न राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ क्लब करने की मांग की. दरअसल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने मामले में आरोपी मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है. तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर NSA लगाया दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.