धोखाधड़ी केसः आरोपियों के वकीलों ने रिमांड बढ़ाने का विरोध किया – ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार आरोपियों आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के वकीलों ने रिमांड बढ़ाने पर आपत्ति जताई है. मुंबई स्थित सेशन कोर्ट में वकीलों ने कहा कि तीन दिन की हिरासत में आरोपियों से पूछताछ में कोई नया खुलासा नहीं हुआ है. मूल रूप से अभियुक्तों के पास जांच एजेंसियों को देने के लिए कुछ भी नहीं है, जो है वह पहले से ही जांच अधिकारियों को दे दिया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.