Bharat Express

कोलंबिया में विद्रोही गुटों के बीच झड़प, 18 की मौत

कोलंबिया में पूर्व विद्रोही सेना FARC और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े एक अन्य सशस्त्र समूह के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं. सरकार ने इसकी जानकारी दी है. सरकारी कार्यालय के मुताबिक, लड़ाई शनिवार को दक्षिण पश्चिम कोलंबिया में इक्वाडोर के बॉर्डर के पास हुई. इन झड़पों में वो विद्रोही शामिल थे, जिन्होंने साल 2016 के शांति समझौते को खारिज कर दिया था. इस समझौते पर कोलम्बिया की क्रांतिकारी सशस्त्र सेना (FARC) ने सरकार और एक क्रिमिनल बैंड के साथ हस्ताक्षर किए थे, जो खुद को कमांडो डे ला फ्रोंटेरा या बॉर्डर कमांडो मानता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read