दिल्ली: देश में नोटबंदी के बाद से चलन में मुद्रा 83 प्रतिशत बढ़ी – नोटबंदी का देश में चलन में मौजूद मुद्रा (सीआईसी) पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. नोटबंदी की घोषणा आठ नवंबर, 2016 को की गई थी. इसके तहत 500 और 1,000 रुपये के ऊंचे मूल्य के नोट बंद कर दिए गए थे. नोटबंदी की घोषणा के बाद आज चलन में मुद्रा करीब 83 प्रतिशत बढ़ गई है.