Bharat Express

पुलिस ने 35 साल की एक अज्ञात महिला के सड़े हुए शरीर के अंग किए बरामद, टुकड़ों को काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरा था

विशाखापत्तनम महिला की हत्या, टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर – पुलिस ने सोमवार को लगभग 35 साल की एक अज्ञात महिला के सड़े हुए शरीर के अंगों को बरामद किया. हत्या के बाद टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए शव को शहर के मधुरवाड़ा में विकलंगुला कॉलोनी स्थित एक घर में प्लास्टिक के ड्रम में भरकर रखा गया था. हालांकि नृशंस हत्या मई 2021 में हुई बताई जा रही है, लेकिन यह देर से सामने आई. घटना के 18 महीने बाद रविवार की रात। हत्या की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस को शक है कि लगभग 4.5 फीट लंबी महिला सेक्स वर्कर रही होगी. महिला की पहचान और हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है और पुलिस ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read