दिल्ली: अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान आतंकी घोषित – केंद्र ने अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। श्रीनगर में जन्मा आतंकी वर्तमान में अफगानिस्तान में रह रहा है और इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है। वह साल 1996 में कश्मीर में जेल से छूटने के बाद से गायब था
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.