दिल्ली: MCD की बैठक के लिए पीठासीन अधिकारी के नाम पर मंजूरी – दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के लिए दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के नाम को मंजूरी दे दी गई. आम आदमी पार्टी के आदर्श नगर के पार्षद मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी होंगे. पीठासीन अधिकारी का काम होगा कि MCD के सदन की पहली बैठक की अध्यक्षता करे और मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव कराए. मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम में सबसे पुराने पार्षद हैं. दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देकर उपराज्यपाल को भेजा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.