दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है – दिल्ली में एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. हम G-20 की अध्यक्षता को भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.