Bharat Express

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है – दिल्ली में एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. G-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है. हम G-20 की अध्यक्षता को भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read