दिल्ली मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने याचिका दाखिल कर समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली मेयर चुनाव दो बार हंगामे के चलते टल चुका है. दरअसल, दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था. लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.