Bharat Express

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. दिल्ली में उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे. कांग्रेस नेता के पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने सिक्यूरिटी, ट्रैफिक व स्पेशल ब्रांच आदि यूनिटों से रिपोर्ट मांगी थी.इसके बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सादी वर्दी में भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इन्होंने राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा बना रखा था. हालांकि, पुलिस ने रस्से से जो घेरा बनाया था, उसे भी राहुल गांधी तोड़ते दिखे. 24 दिसंबर को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का रूट 23 किलोमीटर लंबा था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read