दिल्ली: निलंबित IAS पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत – मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर आईएएस पूजा सिंघल को एक महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है. बेटी की बीमारी के आधार पर उन्हें जमानत दी गई है. झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को इसी साल 11 मई को गिरफ्तार किया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.