हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में 60 वर्षीय एक महिला चिकित्सक की उसके घर में कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता विनीता अरोड़ा की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी. पीड़िता शौक के तौर पर अपने घर की एक बेकरी से केक और बिस्कुट बनाकर बेचती थी. पुलिस ने बताया कि उनके पति अतुल अरोड़ा भी डॉक्टर हैं. अतुल अरोड़ा के क्लिनिक के कर्मचारियों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे चार लोग क्लिनिक पर आए और केक की डिलीवरी लेने ऊपर चले गए. ऊपर पहुंचते ही बदमाशों ने महिला को गोली मार दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.