ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो – ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी मिशेल बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा- जायर इस वक्त अंडर ऑब्जर्वेशन हैं। 2018 में हुए हमले में जायर को जो चोट आई थी, उससे उन्हें पेट के निचले हिस्से में एक बार फिर तकलीफ हो रही है। जायर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.