ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक कार के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार तड़के देबुगांव इलाके में सोरागुडा में हुआ. अधिकारी के मुताबिक, जिले के उमेरकोटे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार सवार पांच व्यक्ति नबरंगपुर शहर स्थित अपने घर लौट रहे थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.