गुजरात: कोर्ट ने 10 पाक नागरिकों को गुजरात ATS की हिरासत में भेजा, 280 करोड़ की ड्रग्स के साथ दबोचे गए थे – गुजरात के एक कोर्ट ने राज्य की समुद्री सीमा के पास पकड़े गए 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की 12 दिन की हिरासत में भेज दिया है। गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने खुफिया इनपुट के आधार पर 26 दिसंबर को एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था। इस दौरान 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 280 करोड़ रुपए की ड्रग्स और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.